राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: मकान मालिक की बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक युवक ने अपने मकान मालिक की लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ गिरफ्तार कर लिया. जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मकान मालिक की बेटी से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार,  Youth arrested for raping landlord's daughter
मकान मालिक की बेटी से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 12:58 PM IST

भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक की लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद लड़की के पिता ने इसका मामला मथुरा गेट थाना इलाके में दर्ज करवाया. इस मामले में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसे मंगलवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का बुधवार को मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मकान मालिक की बेटी से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

दरअसल, मथुरा गेट थाना इलाके में एक युवक किराये पर रहता था. जिसने 12 जनवरी को अपने मकान मालिक की 18 साल की बेटी का अपहरण किया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बेटी के लापता होने का मामला उसके पिता ने मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने लापता लड़की को तो दस्याब कर लिया लेकिन आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर बयान दर्ज कराए. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें-नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को आजीवन कारावास

वहीं, आरोपी युवक हर रोज अपनी जगह बदलता रहा. लेकिन मंगलवार को पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चला. आरोपी युवक के दिल्ली से जयपुर जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और सरसों अनुसंधान केंद्र के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब आरोपी का मेडिकल मुआयना कर उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details