भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक की लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद लड़की के पिता ने इसका मामला मथुरा गेट थाना इलाके में दर्ज करवाया. इस मामले में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसे मंगलवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का बुधवार को मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, मथुरा गेट थाना इलाके में एक युवक किराये पर रहता था. जिसने 12 जनवरी को अपने मकान मालिक की 18 साल की बेटी का अपहरण किया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बेटी के लापता होने का मामला उसके पिता ने मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने लापता लड़की को तो दस्याब कर लिया लेकिन आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर बयान दर्ज कराए. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.