भरतपुर. रक्षाबंधन पर एक युवक दिल्ली से अपनी बहन की ससुराल भरतपुर पहुंचा था. बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी उसके बाद वह भांजे के साथ बंध बारैठा में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया जिससे उसकी मौत (Young man drown in dam) हो गई. भाई की मौत की सूचना मिली तो उसका बुरा हाल हो गया है. रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि बयाना क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी भगवान सिंह उर्फ संजीव कुमार जाटव दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. गुरुवार को नौकरी से छुट्टी लेकर भगवान सिंह राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन की ससुराल जिले के भवनपुरा आया था. गुरुवार सुबह भगवान सिंह ने अपनी बहन से राखी बंधवाई और उसके बाद भांजे को लेकर नहाने के लिए बंध बारैठा चला गया. बांध में नहाने के दौरान भगवान सिंह गहरे पानी में (youth died while taking bath) चला गया जिससे उसकी मौत हो गई.