भरतपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन लोगों ने अब इस बीमारी से बचने के लिए भगवान का दरवाजा भी खटखटाना शुरू कर दिया है. यहीं वजह है कि पूर्व में शीतलाष्टमी मनाए जाने के बावजूद बुधवार को फिर से महिलाओं ने शीतला माता की पूजा की गई.
बता दें कि उच्चैन क्षेत्र के कई गांवों की महिलाओं ने बुधवार को मंदिर पहुंचकर शीतला माता का पूजन किया. साथ ही बास्योड़ा भी बनाया. वहीं 1 दिन पूर्व मंगलवार को जिले के कई गांव में गोवर्धन पूजा भी की गया.
पढ़ेंःराज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग
उच्चैन निवासी शारदा गोयल ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण से छुटकारा दिलाने के लिए सभी महिलाओं ने शीतला माता की पूजा की. काफी संख्या में महिलाएं सुबह कस्बा के शीतला माता मंदिर पहुंची और यहां माता का बास्योड़ा से पूजन किया. महिला ने बताया कि यूं तो काफी पहले शीतलाष्टमी मनाई जा चुकी है, लेकिन इस वक्त शीतला माता की पूजा कर उनसे पूरी दुनिया को कोरोना बीमारी से छुटकारा दिलाने की दुआ मांग रहे हैं.
नहीं हुई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना