राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रोला, महिला की मौत

भरतपुर शहर के अक्खड़ चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहा ट्रोला मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके नीचे एक महिला और एक पुरुष दब गए. हादसे में महिला की मौत हो गई और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

भरतपुर, trolla overturns

By

Published : Nov 25, 2019, 7:16 AM IST

भरतपुर.जानकारी के मुताबिक किशोर सिंह अपनी चाची को मोटरसाइकिल से कंजोली लाइन स्थित मकान से लेकर दूसरे मकान पर आ रहा था. इसी दौरान अक्खड़ तिराहे के पास तेज रफ्तार से आ रहा ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया. महिला ट्रोला के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई. जबकि हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया.

अनियंत्रित ट्रॉला के नीचे दबने से महिला की दर्दनाक मौत

घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद दोनों को ट्रोले के नीचे से निकाल कर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया.

पढे़ं:जोधपुरः टैक्सी ड्राइवर ने नाबालिग छात्रा से की छेड़खानी, गिरफ्तार

जहां डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया और किशोर की हालत को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बहरहाल, पुलिस ने क्रेन की मदद से पहलटे हुए ट्रोले को सीधा करवाया और उसे जब्त कर लिया. ट्रोले के आधार पर उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर, तीन छात्र-छात्राएं जख्मी...

कोटा. झालावाड़ रोड फोर लेन पर धाकड़ खेड़ी के पास मोटरसाइकिल पर कोचिंग करने जा रहे एक छात्र और दो छात्राएं हादसे का शिकार हो गए. तीनों छात्र-छात्राएं ट्रक की जोरदार टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद धाकड़ खेड़ी निवासी अपने वाहन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें एमबीएस में रेफर किया.

ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन छात्र-छात्राएं घायल

धाकड़ खेड़ी निवासी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हनुमत खेड़ा से कोचिंग करने रायपुरा आ रहे बाइक सवार छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि आकाश दीपिका और रितिका को खेत में काम कर रहे लोग तुरंत कार में डालकर उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए, जहां दो की हालत गंभीर है.

घायल छात्रा ने बताया कि वे 12वीं कक्षा की कोचिंग रायपुरा में करते हैं. दोनों छात्राओं को एक युवक कोचिंग के लिए बाइक से छोड़ने के लिए रायपुर आ रहा था, तभी धाकड़ खेड़ी फोरलेन के नजदीक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक की नंबर प्लेट भी टूट कर मौके पर ही गिर गई. बता दें कि ट्रक चालक टक्कर के बाद ट्रक सहित फरार हो गया. जिसके बाद टूट नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने बारां रोड पर ट्रक को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details