भरतपुर. शहर के कुम्हेर गेट क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक सवार मनचले युवक को लड़की पर गंदा कमेंट करना भारी पड़ गया. गंदा कमेंट करके बाइक सवार युवक मौके से भागने लगा. लेकिन पीछा करके लड़की के मामा ने मनचले को पकड़ लिया और बीच सड़क पर लोगों की भीड़ के साथ मिलकर मनचले की जमकर धुनाई कर दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मनचले को पकड़कर थाने ले गई. असल में कोतवाली थाना इलाके के कुम्हेर गेट चौराहे के पास एक लड़की अपने मामा के साथ स्कूटी से गुजर रही थी. तभी एक बाइक सवार युवक पास में से लड़की पर अश्लील कमेंट करते हुए आगे निकल गया. लड़की ने साथ में स्कूटी पर बैठे अपने मामा को इसके बारे में बताया.