राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस की जंग में मदद के लिए आगे आए बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी, दिया 1 माह का वेतन - rajasthan news

कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इस मुश्किल के घड़ी में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी ने मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. जहां धाकरे ने अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. वहीं विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों ने भी एक-एक दिन का वेतन बचाव कार्यों के लिए देने का निर्णय लिया है.

बृज विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया वेतन, Vice Chancellor Brij University gave salary
बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी

By

Published : Mar 23, 2020, 11:09 PM IST

भरतपुर. दुनिया भर में अपने पैर पसार चुके कोरोना वायरस से बचाव में मदद के लिए अब महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी भी आगे आ गए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे ने वायरस से बचाव के प्रयासों के लिए अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. वहीं विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों ने भी एक-एक दिन का वेतन बचाव कार्यों के लिए देने का निर्णय लिया है.

बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी

कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे ने बताया कि दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हीं प्रयासों में मदद के लिए उन्होंने अपना एक माह का वेतन करीब 2.50 लाख रुपए राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड-19 के फंड में भेजने का निर्णय लिया है. साथ ही विश्वविद्यालय के नियमित 14 कर्मचारियों ने भी अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड -19 के फंड में भेजने की बात कही है.

इसलिए आगे आया विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि हाल ही में विश्व विद्यालय की परीक्षा शाखा में कार्यरत सूचना सहायक रोहिताश कोरोना संदिग्ध के रूप में अस्पताल में भर्ती हुआ था.

पढ़ेंः Corona से जंग में भाजपा विधायक देंगे एक माह का वेतन, सैनिटाइजर और मास्क खरीदने की करेंगे अनुशंसा

उस दौरान विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने इस बीमारी की गंभीरता को बहुत नजदीक से महसूस किया. इसी को ध्यान में रखते हुए कुलपति के नेतृत्व में सभी नियमित कर्मचारी अपने 1 दिन का वेतन कोविड -19 के फंड में भेजेंगे.कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे भरतपुर जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों और सक्षम लोगों से भी कोरोना संक्रमण की इस जंग में मदद के लिए आगे आने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details