भरतपुर. दुनिया भर में अपने पैर पसार चुके कोरोना वायरस से बचाव में मदद के लिए अब महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी भी आगे आ गए हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे ने वायरस से बचाव के प्रयासों के लिए अपना एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. वहीं विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों ने भी एक-एक दिन का वेतन बचाव कार्यों के लिए देने का निर्णय लिया है.
कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह धाकरे ने बताया कि दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हीं प्रयासों में मदद के लिए उन्होंने अपना एक माह का वेतन करीब 2.50 लाख रुपए राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड-19 के फंड में भेजने का निर्णय लिया है. साथ ही विश्वविद्यालय के नियमित 14 कर्मचारियों ने भी अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड -19 के फंड में भेजने की बात कही है.
इसलिए आगे आया विश्वविद्यालय