भरतपुर.पत्राचार से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय नए सत्र 2020-21 से ऐसे विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों में एमफिल पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है. इतना ही नहीं पश्चिमी राजस्थान के विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का संगठक कैंपस भी स्थापित किया जाएगा. एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरएल गोदारा ने ईटीवी भारत से इस जानकारी को साझा किया.
नए सत्र 2020-21 से छात्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से कर सकेंगे एमफिल की पढ़ाई कुलपति प्रोफेसर गोदारा ने बताया कि सत्र 2020-21 से विश्वविद्यालय में सभी विषयों में एमफिल पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसकी सभी तैयारियां हो चुकी है, साथ ही योगा और नेचुरोपैथी में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किये जाएंगे. कुलपति प्रोफेसर गोदारा ने बताया कि आज का जमाना डिजिटल का है. ऐसे में विश्वविद्यालय ई-कॉमर्स, ई-बैंकिंग व साइबर क्राइम से संबंधित पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है.
पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: बेरोजगारी भत्ते का सच, जब ईटीवी भारत ने पूछा सवाल, तो मंत्री डोटासरा ने जोड़े हाथ
जयपुर में स्थापित करेंगे सिस्टर कैम्पस
कुलपति प्रोफेसर गोदारा ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पूरे राजस्थान भर से विद्यार्थी जुड़े हुए हैं. ऐसे में कई बार पश्चिमी राजस्थान के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से संबंध से कार्यों के लिए कोटा तक लंबा सफर तय करना पड़ता है. इसलिए जयपुर में विश्वविद्यालय का सेंटर कैंपस स्थापित करने की योजना है, जिससे पश्चिमी राजस्थान के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से संबंधित कार्यों के लिए सुविधा मिल सकेगी.
पढ़ें:सीकर में शिक्षा मंत्री डोटासरा, बोले- 'नो बैग डे' का फैसला सरकार का ऐतिहासिक कदम साबित होगा
15 प्रतिशत की मिलेगी छूट
प्रोफेसर गोदारा ने ईटीवी भारत को बताया कि विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए हार्ड कॉपी स्टडी मेटेरियल डाक से भेजा जाता है, लेकिन जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सॉफ्ट कॉपी स्टडी मैटेरियल डाउनलोड करेंगे. उनको फीस में 15% की छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से विभिन्न पाठ्यक्रमों की पत्राचार से पढ़ाई कराई जाती है. इससे ना केवल राजस्थान के बल्कि अन्य राज्यों के हजारों विद्यार्थी जुड़े हुए हैं.