भरतपुर. जिले में पुलिस की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. सोमवार देर रात जिला आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड से तीन कैदी फरार हो गए और पुलिस को इस घटना का पता तक नहीं लगा. तीनों कैदियों ने अस्पताल के जेल वार्ड में लगे जंगले की ग्रिल काटी और फरार हो गए. इस घटना के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
फिलहाल, तीनों कैदियों को ढूंढने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा मथुरा गेट थाने में इस घटना की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. वहीं, मथुरा गेट थाना इंचार्ज ने बताया कि 13 तारीख को जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए कुछ मुजरिम आए गए थे. कमल, थानेश्वर और कपिल तीनों अलग-अलग थानों के मुजरिम हैं.