राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः रेलकर्मी के घर दिन-दहाड़े चोरी, गहने सहित 20 हजार की नगदी ले गए चोर

भरतपुर में चोरों ने दिन-दहाड़े एक रेलकर्मी के घर को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार कि नगदी चुरा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेलकर्मी के घर चोरी, Theft in railway worker house
रेलकर्मी के घर दिन-दहाड़े हुई चोरी

By

Published : Jan 6, 2021, 2:29 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलकर्मी के सरकारी क्वार्टर से चोरों ने गहने और 20 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित 20 हजार की नकदी चुरा ले गए. रेलकर्मी अपने भाई का निधन होने से परिवार सहित अपने पैतृक गांव बंशी पहाड़पुर गया हुआ था. पीछे से चोरों ने घर से नगदी और जेवरात चुरा लिए.

पढ़ेंःअलवरः अध्यापिका से मोबाइल छीनने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

बयाना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित रेलकर्मी टीकम सिंह गुर्जर पुत्र मनोहरी ने बताया कि वह बयाना रेलवे स्टेशन पर तैनात है. रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है. टीकम सिंह ने बताया कि उसके भाई का निधन होने पर वह 24 दिसंबर को पैतृक गांव बंशी पहाड़पुर चला गया था.

पीछे से घर की देखभाल के लिए उसका परिचित विनोद कुमार रात को सोने के लिए क्वार्टर पर आता था. विनोद रात को सोने के बाद दिन में अपने काम पर चला जाता था. पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान वह भी एक-दो बार वापस अपने क्वार्टर पर आया था.

पढ़ेंःतय योग्यता और अनुभव के बावजूद भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने पर मांगा जवाब

पीड़ित का कहना है कि 3 जनवरी की शाम करीब 7-8 बजे परिचित विनोद कुमार रोजाना की तरह सोने के लिए क्वार्टर पर गया तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला. इस पर उसने मोबाइल से उसे सूचना दी. जिस पर वह गांव से बयाना अपने क्वार्टर पर आया.

जहां देखा तो घर के अंदर बक्सों और आलमारियों का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. चोर घर में रखी उसकी 20 हजार की नगदी, एक सोने की चेन और चांदी की कौंधनी और पायजेब को चुरा ले गए. संभावना जताई जा रही है कि चोर दिन में सूना मकान देखकर ताला तोड़कर चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details