राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गंगा मां की महिमा : जब मुस्लिम मूर्तिकार ने कहा था...अब यह मूर्ति नहीं, मेरी मां है

भरतपुर का गंगा महारानी मंदिर अपने स्थापत्य के लिए तो प्रसिद्ध है ही. साथ ही यह मंदिर भारत की गंगा-जमनी तहजीब का भी जीवंत दस्तावेज है. मंदिर में स्थापित गंगा मां की प्रतिमा का निर्माण एक मुस्लिम मूर्तिकार (Muslim sculptor) ने किया था.

Ganga Mandir,  Devasthan Department,  Muslim sculptor,  Ganga temple in Bharatpur
गंगा मां की महिमा

By

Published : Jul 3, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:17 PM IST

भरतपुर. रियासतकालीन भारत में हमारे देश की गंगा-जमनी तहजीब का स्तर क्या था, यह जानना है तो भरतपुर के गंगा महारानी मंदिर (Ganga Maharani Temple Bharatpur) की यात्रा कीजिए. इस्लाम में बुत परस्ती की मनाही है. लेकिन इस मंदिर में स्थापित गंगा मां की प्रतिमा को एक मुस्लिम मूर्तिकार ने गढ़ा था. मूर्तिकार प्रतिमा के नाक-कान छेदना भूल गया था. महाराजा बृजेंद्र सिंह ने जब कारीगर से इसकी शिकायत की तो मूर्तिकार ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि पहले यह मेरे लिए प्रतिमा थी, अब यह मेरी मां है.

भरतपुर का 176 साल पुराना ऐतिहासिक गंगा मंदिर अपनी पवित्रता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खास पहचान रखता है. खास बात यह भी है कि देवस्थान विभाग के अधीन इस मंदिर में गंगा महारानी का अभिषेक सिर्फ गंगाजल से ही होता है. ऐसे में देवस्थान विभाग मंदिर के लिए सालभर के गंगाजल का इंतजाम करता है.

भरतपुर का गंगा महारानी मंदिर : इतिहास यात्रा

मंदिर के लिए 160 किमी दूर सोरोंजी गंगातट (Ganges Beach) से गंगाजल लाया जाता है. उसे मंदिर के टैंक में स्टोर किया जाता है. उसी से गंगा मां का अभिषेक किया जाता है और प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया जाता है. यह परंपरा बीते 84 साल से लगातार जारी है.

पढ़ें- उदयपुर में 2 लाख का तोता बना आकर्षण का केंद्र, जानिए क्या है इसमें खास बात

गंगा मां के आशीर्वाद से मिली संतान

मंदिर के पुजारी चेतन शर्मा हमें इतिहास के झरोखे में ले गए. मंदिर के निर्माण को लेकर हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि भरतपुर रियासत के महाराजा बलवंत सिंह को कोई संतान नहीं थी. राजपुरोहित ने उन्हें सलाह दी कि वे गंगा मैया से प्रार्थना कर संतान प्राप्ति की कामना करें. महाराजा बलवंत सिंह हरिद्वार में हर की पौड़ी गए और संकल्प लिया कि अगर उन्हें संतान हुई तो वे अपनी रियासत में गंगा मां का आलीशान मंदिर बनवाएंगे. महाराज बलवंत को जसवंत सिंह के रूप में संतान मिली और भरतपुर को मिला गंगा महारानी का यह भव्य मंदिर.

भरतपुर नरेश महाराजा बलवंत सिंह

1845 में रखी गई मंदिर की नींव, निर्माण में लगे 90 साल

महाराज बलवंत सिंह पुत्र को पाकर आस्था से भर गए. उन्होंने अपने संकल्प के अनुसार 1845 में मंदिर का निर्माण आरंभ कराया. वे मंदिर को भव्य बनवाना चाहते थे. लिहाजा महाराज के बाद उनकी कई पीढ़ियों ने मंदिर निर्माण का काम जारी रखा. आखिरकार 1937 में महाराजा सवाई बृजेंद्र सिंह ने मंदिर में गंगा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई.

90 साल में बनकर हुआ तैयार

मुस्लिम मूर्तिकार की आस्था

पुजारी चेतन शर्मा ने बताया कि गंगा मां की प्रतिमा के नाक और कान छिदे हुए नहीं हैं. लिहाजा उन्हें कुंडल या नथ पहनाने होते हैं तो वे इसके लिए मोम का इस्तेमाल करते हैं. प्रतिमा के नाक-कान छिदे न होने का कारण पूछने पर वे एक ऐसी बात बताते हैं. जिसे सुनकर हम भी उस वक्त की गंगा-जमनी तहजीब के मुरीद हो गए. चेतन शर्मा ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण एक मुस्लिम मूर्तिकार ने किया था.

गंगा महारानी की प्रतिमा

मूर्ति बनने के बाद मूर्तिकार ने महाराज बृजेंद्र सिंह से आग्रह किया कि वे एक बार प्रतिमा को देख लें. महाराज ने प्रतिमा को देखा और गौर करते हुए कहा कि महाशय आप गंगा मां के कान और नाक छेदना भूल गए. मूर्तिकार ने अपनी भूल तो स्वीकारी लेकिन नाक-कान छेदने से इंकार कर दिया. कहा कि पहले यह मेरे लिए एक मूर्ति थी, लेकिन अब तो यह मेरी मां है. अब मैं इनके कान-नाक नहीं छेद सकता.

शिलालेख पर मंदिर का संक्षित्प इतिहास

पढ़ें - नगरफोर्ट के तालाब में दबे हैं मालवा सभ्यता के अवशेष, तालाब में उत्खनन के लिए मांगी अनुमति

रोजाना गंगाजल से अभिषेक

देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले इस मंदिर में गंगा मां का अभिषेक सिर्फ गंगाजल से ही किया जाता है. यह सिलसिला मां की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार जारी है. मंदिर के लिए सालभर के गंगाजल का बंदोबस्त भी देवस्थान विभाग ही करता है. सोरोंजी के गंगातट से टैंकरों में गंगाजल भरकर लाया जाता है और मंदिर के टैंक में स्टोर किया जाता है. उसी जल से मां का अभिषेक होता है और भक्तों को प्रसाद दिया जाता है. साल भर में करीब 15 हजार लीटर गंगाजल से मां का अभिषेक होता है.

स्थापत्य का बेजोड़ नमूना है यह मंदिर

भरतपुर के इस मंदिर की स्थापत्य कला बेजोड़ है. पत्थर पर इतनी बारीक नक्काशी देखकर हम हतप्रभ रह गए. यह मंदिर पत्थर के आभूषण की तरह नजर आता है. नागर और द्रविड़ शैली में बने मंदिर की दीवारें, स्तंभ और गुंबद पर की गई कारीगरी बेजोड़ है. आस्था से भरा मन लिये हम इस मंदिर से लौटे.

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details