भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. सोमवार देर रात सेवर थाना इलाके में एक आगरा से आई हुई महिला कोरोना पॉजिटिव निकली. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है.
बाहर से आने वालों पर निगरानी रखने के लिए भरतपुर बॉर्डर पर सख्ती सेवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसके अलावा दो दिन पहले शहर के जगरोठा मोहल्ला में मां-बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद जगरोठा मोहल्ले के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. मंगलवार को जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक ने कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा लिया.
पढ़ें-कोटा: लॉकडाउन के बीच इन 2 बेगुनाहों की मौत के लिए कौन है जिम्मेदार?
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि अभी तक जिले में 115 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 02 मरीजों की जयपुर में मौत हो चुकी थी. इसके अलावा 103 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव करके घर भेज दिया गया है. हाल में जो भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी बाहर से भरतपुर में आये थे.
पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव से संपर्क में आया व्यक्ति पचपदरा थाने में करता था दूध की सप्लाई, अब भेजा गया अस्पताल
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं, जो कि आगरा से आए हुए हैं. आगरा से जो भी मरीज भरतपुर में आ रहे हैं. उनका सैंपल लिया जा रहा है तो वो पॉजिटिव मिल रहे हैं. इसके लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. जिससे बॉर्डर से निकलने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा सके. साथ ग्रामीण इलाकों में 10-10 कोरोना वॉरियर्स को भेजा जा रहा हैं.