भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता में सोमवार को ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशिक्षु आईपीएस और कामां थाना प्रभारी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान बदमाशों के परिजनों और बदमाशों ने विरोध किया और छतों पर चढ़कर पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. वहीं ग्रामीणों से घिरने और पथराव से बचने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायर किया. पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार गांव अकाता के कुछ लोगों ने रविवार को हरियाणा के जींद जिले के 2 लोगों को झांसा देकर 6 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. पीड़ितों ने थाने पहुंचकर शिकायत की. इस पर प्रशिक्षु आईपीएस सुमित के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी। पुलिस ने आरोपी इदरीश के घर पर अचानक भारी जाब्ते के साथ धरपकड़ शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान बदमाश इदरीश, इरफान मेव व परिजनों ने विरोध करते हुए छतों पर चढ़कर पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दिया.