राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Online ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव व फायरिंग...दो हेड कांस्टेबल जाख्मी, 6 को लिया हिरासत में

भरतपुर में सोमवार को ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं ग्रामीणों से घिरने और पथराव से बचने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायर किया. पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.

, Attack on police for cheating accused
ठगी आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

By

Published : Dec 7, 2020, 10:55 PM IST

भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता में सोमवार को ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशिक्षु आईपीएस और कामां थाना प्रभारी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान बदमाशों के परिजनों और बदमाशों ने विरोध किया और छतों पर चढ़कर पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी. वहीं ग्रामीणों से घिरने और पथराव से बचने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायर किया. पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार गांव अकाता के कुछ लोगों ने रविवार को हरियाणा के जींद जिले के 2 लोगों को झांसा देकर 6 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. पीड़ितों ने थाने पहुंचकर शिकायत की. इस पर प्रशिक्षु आईपीएस सुमित के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में दबिश दी। पुलिस ने आरोपी इदरीश के घर पर अचानक भारी जाब्ते के साथ धरपकड़ शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान बदमाश इदरीश, इरफान मेव व परिजनों ने विरोध करते हुए छतों पर चढ़कर पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दिया.

हमले में प्रशिक्षु आईपीएस सुमित बाल-बाल बच गए। वहीं हेड कांस्टेबल श्रीचंद व महेंद्र सिंह घायल हो गए. ग्रामीणों से गिरता देख पुलिस ने बचाव के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर भी किया. भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें कामा थाने लेकर आए.

पढे़ं-कृषि कानूनों के विरोध पर खामोश राजस्थान का किसान, राजनीतिक बयानबाजी तेज

गांव से हिरासत में लिए संदिग्ध लोगों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है और रकम बरामदगी के प्रयास कर रही है. वहीं हिरासत में लिए लोगों के परिजनों का कहना है कि उनके घर से किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि का संचालन नहीं हो रहा. परिजनों ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप भी लगाया है. गौरतलब है कि 29 नवंबर को कामां थाना क्षेत्र के गांव नगला कुंदनपुर में भी आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ ऑनलाइन ठगी मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए गांव से करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details