भरतपुर.राज्य सरकार (state government) की ओर से जिले में जल्द ही खेल मैदान स्टेडियम (sports field stadium) और तमाम खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 18 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें लोहागढ़ स्टेडियम (Lohagarh Stadium) में 8 करोड़ की लागत से एक मल्टीपर्पजइ नडोर हॉल भी तैयार किया जाएगा. साथ ही तीन स्टेडियम भी तैयार किए जाएंगे.
जिला खेल प्रभारी सत्य प्रकाश लोहाच ने बताया कि वर्ष 2021- 22 की बजट घोषणा में खेल विकास योजनाएं विकसित करने की घोषणा की गई थी. इसके तहत अब राज्य सरकार ने भरतपुर जिले के लिए करीब 17 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है.
8 करोड़ की लागत से मल्टीपर्प जइनडोर हॉल
सत्य प्रकाश लोहाच ने बताया कि बजट घोषणा के तहत लोहागढ़ स्टेडियम में मल्टीपर्पज इनडोर हॉल तैयार किया जाएगा. इसकी लागत करीब 8 करोड़ रुपए रहेगी. मल्टीपर्पज इनडोर हॉल में बैडमिंटन, टेबल टैनिस, कुश्ती, कबड्डी सभी खेलों की सुविधाएं विकसित की जाएंगी.