राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: भरतपुर में तैयार हो रही सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी, 3 साल में 50 नेशनल और 12 इंटरनेशनल खेल चुके खिलाड़ी

भरतपुर जिला इन दिनों सॉफ्टबॉल के खिलाड़ियों की नर्सरी बनकर उभर रहा है. जिले के लोहागढ़ स्टेडियम के सॉफ्टबॉल ग्राउंड पर खिलाड़ियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इन खिलाड़ियों को राजस्थान के एकमात्र सॉफ्टबॉल कोच अभिषेक पंवार उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं. देखिए स्पेशल रिपोर्ट

Special Report Softball, Softball training in Bharatpur,

By

Published : Nov 12, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 9:15 PM IST

भरतपुर.सुबह 6 बजते ही भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम के सॉफ्टबॉल ग्राउंड पर खिलाड़ियों की भीड़ जुटने लग जाती है. किसी के हाथ में सॉफ्टबॉल का बल्ला, तो किसी के हाथ में बॉल और किसी के हाथ में ग्लब्ज होते हैं. सॉफ्टबॉल खेलने आए खिलाड़ी 10 साल के बच्चों से लेकर 25-26 साल तक के युवा होते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट: भरतपुर में तैयार हो रही सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी

असल में भरतपुर जिला इन दिनों सॉफ्टबॉल के खिलाड़ियों की नर्सरी बनकर उभर रहा है. जी तोड़ मेहनत कर रहे खिलाड़ियों को यहां राजस्थान के एकमात्र सॉफ्टबॉल कोच अभिषेक पंवार उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं. यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में भरतपुर के करीब 50 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और करीब 12 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 और राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल हासिल कर चुके हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: भरतपुर के बंसी पहाड़पुर से जा रहा राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर, जानिए क्या है खासियत

हर दिन प्रशिक्षण लेते हैं करीब 80 खिलाड़ी
भरतपुर स्टेडियम में सॉफ्टबॉल के कोच अभिषेक पंवार ने बताया कि हर दिन यहां सुबह 6:00 बजे से करीब 80 खिलाड़ी सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण लेते हैं. यहां 10 साल से 25 - 26 साल तक कि युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इनमें करीब 45 लड़के और करीब 25 लड़कियां शामिल हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: सुल्ताना के अजित सिंह की कसम, 100 युवाओं को भारतीय सेना में भेजकर ही लूंगा दम

3 साल में 50 राष्ट्रीय,12 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार
अभिषेक पंवार के मुताबिक उन्होंने भरतपुर में वर्ष 2016 में कोच के रूप में ज्वाइन किया था. बीते 3 साल में भरतपुर जिले से अब तक 50 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और करीब 12 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों में दो लड़कियां भी शामिल हैं. अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी दर्जनों पदक हासिल कर चुके हैं.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: भरतपुर के वार्ड 19 में ना ठीक सड़कें, ना साफ-सफाई..फिर भी पार्षद से खुश वार्डवासी..जानिए ये है वजह

जॉब ओरिएंटेड खेल साबित हो रहा सॉफ्टबॉल
अभिषेक पंवार ने बताया की सॉफ्टबॉल खेल खिलाड़ियों के लिए जॉब ओरिएंटेड साबित हो रहा है. बीते कुछ वर्षों में भरतपुर जिले के करीब 30 सॉफ्टबॉल प्लेयर्स को खेल कोटा से विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त हो चुकी है. गौरतलब है कि हाल ही में भरतपुर की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी रिया टांडा एशियन जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चाइना में भाग ले चुकी हैं.

Last Updated : Nov 12, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details