राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bharatpur: अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना पड़ा भारी, शराब माफिया ने तोड़ दिए हाथ-पैर...अब साधु ने दी आत्मदाह की चेतावनी - Sadhu assaulted in Bharatpur

भरतपुर जिले के के एक गांव में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना साधु को महंगा पड़ गया. शराब माफियाओं ने साधु के हाथ-पैर तोड़ दिए. फिलहाल, साधु का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, साधु ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

Sadhu assaulted in Bharatpur
साधु ने दी आत्मदाह की चेतावनी

By

Published : Jul 27, 2022, 2:17 PM IST

भरतपुर. जिले के वैर क्षेत्र के गांव धरसोनी में एक साधु को गांव में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना भारी पड़ गया. शराब माफियाओं ने साधु के हाथ पैर तोड़ दिए. गंभीर हालत में साधु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती बाबा राजेंद्र ने अब पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो उन्हें मजबूरन बाबा विजय दास की तरह आत्मदाह का कदम उठाना पड़ेगा.

जिले के वैर क्षेत्र के धारसोनी गांव में स्थित बाबा बालक नाथ की बगीची पर बाबा राजेंद्र बाइट करीब 4 साल से रह रहे हैं. बाबा राजेंद्र ने बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है. गांव का ही ब्रजकिशोर उर्फ दामोडा पहलवान अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है. बाबा राजेंद्र काफी दिनों से गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे हैं. शराब माफियाओं को गांव में अवैध शराब बिक्री नहीं करने के लिए भी बोला लेकिन वो नहीं माने.

अवैध शराब की बिक्री का विरोध करना पड़ा भारी

पढ़ें- Mining in Bharatpur : राज्यमंत्री जाहिदा को हटाने की मांग, अब बाबा गोपेश्वर ने दी जयपुर में आंदोलन और आत्मदाह की चेतावनी...

23 जुलाई को बाबा राजेंद्र कुछ श्रद्धालुओं के साथ बाइक से नियामदपुर सत्संग में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ओमवीर, गजेंद्र और ब्रजकिशोर उर्फ दामोडा पहलवान आदि ने बाबा को रोककर लाठी व लोहे के सरियों से मारपीट कर दी. बाबा राजेंद्र का पैर तोड़ दिया और गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए. घायल बाबा राजेंद्र को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पुलिस आरबीएम अस्पताल पहुंची. बाबा का आरोप है कि पुलिस ने उनके सही पर्चा बयान नहीं लिए. अब बाबा राजेंद्र ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वो बाबा विजयदास की तरह आत्मदाह कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details