राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में दिनदहाड़े हथियारों के दम पर मेडिकल स्टोर में लूट, दुकानदार और ग्राहकों की कनपटी पर लगाया तमंचा - भरतपुर न्यूज

भरतपुर शहर की रणजीत नगर कॉलोनी में सोमवार दोपहर को कार सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के दम पर मेडिकल स्टोर से नकदी और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया. कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दुकानदार और ग्राहकों की कनपटी पर तमंचा लगाया और गल्ले में रखी नकदी एवं दो मोबाइल लेकर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए.

robbery in bharatpur, bharatpur news
भरतपुर में दिनदहाड़े हथियारों के दम पर मेडिकल स्टोर में लूट, दुकानदार और ग्राहकों की कनपटी पर लगाया तमंचा

By

Published : May 3, 2021, 9:40 PM IST

भरतपुर.शहर की रणजीत नगर कॉलोनी में सोमवार दोपहर को कार सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के दम पर मेडिकल स्टोर से नकदी और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया. कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दुकानदार और ग्राहकों की कनपटी पर तमंचा लगाया और गल्ले में रखी नकदी एवं दो मोबाइल लेकर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर पुलिस ने जांच और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: भरतपुर: नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर हथियार से हमला

रणजीत नगर में संजय मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले मनीष ने बताया कि सोमवार दोपहर को अचानक से कार में सवार होकर तीन युवक आए और धड़ाधड़ दुकान में घुस गए. दुकान में घुसते ही बदमाशों ने मनीष की कनपटी पर तमंचा लगा दिया. साथ ही दुकान के बाहर खड़े ग्राहकों पर भी हथियार तान दिए. उसके बाद बदमाश गल्ले में रखे करीब 7 हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर फायरिंग करते हुए मौके से कार में सवार होकर फरार हो गए.

भरतपुर में मेडिकल स्टोर में लूट

मौके पर जांच करने पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने आशंका जताई है कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के अस्तावन में पेट्रोल पम्प लूट में भी इसी तरह की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है. लूट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें तीनों बदमाश हवाई फायर करते हुए, ग्राहकों पर हथियार तानते हुए और लूट कर मौके से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं.

मंत्री सुभाष गर्ग ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि लूट व फायरिंग करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करें. साथ ही उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल इंतजाम करने एवं रात्रि गश्त को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. घटना के संबंध में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर पड़ोसी राज्यों में भी बदमाशों की तलाशी अभियान शुरू करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details