राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में पानी के लिए जनता ने रोड जाम कर दिया अल्टीमेटम... कहा- पानी नहीं तो वोट नहीं

भरतपुर के कामां में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने जलदाय विभाग के दफ्तर में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने रोड जाम करते हुए प्रदर्शन किया.

भरतपुर के कामां में पानी को लेकर रोड जाम

By

Published : Apr 1, 2019, 1:55 PM IST

भरतपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है. वैसे-वैसे पानी की किल्लत की समस्या बन रही है. इसी समस्या के चलते जिले के कामां इलाके में लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा. गुस्साएं लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर ताला लगाकर विभाग के सामने से गुजरने वाले रोड पर जाम लगा दिया. इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. सूचना के बाद पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और अंत में चेतावनी देते हुए कहा की यदि जलापूर्ति बहाल नहीं की तो लोग आंदोलन करेंगे और कांग्रेस सरकार का लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे. दरअसल, कामां कस्बा का पिछले 7 दिन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित कस्बेवासी जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंच गए. जहां कार्यालय के कमरे और मैन गेट पर ताला लगा दिया. समझाइश करने आए कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार का घेराव कर जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों का आक्रोश को देख कर आखिरकार विभाग को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी.

भरतपुर के कामां में पानी को लेकर रोड जाम

वहीं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार ने ईटीवी भारत राजस्थान के बात करते हुए बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की जरुरत ज्यादा होती है और विभाग ने इसलिए तय किया है की जहां पानी की कमी है. वहां टैंकरों के जरिये पानी लोगों को पहुंचाया जायेगा. अभी पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है और पुराने तरीके से जलापूर्ति भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details