भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (Maharaja Surajmal Brij University) ने इस बार कई कारणों के चलते स्नातक के करीब 3500 विद्यार्थियों का परिणाम रोक दिया है. किसी विद्यार्थी में ओएमआर शीट में सीरीज सही नहीं भरी, तो किसी ने रोल नंबर सही नहीं लिखा, ऐसे ही कई कारणों के चलते एनवायरमेंटल साइंस, समाजशास्त्र समेत कई विषयों के विद्यार्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं. अब विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसे विद्यार्थियों के परिणाम जारी करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं समाजशास्त्र के कई विद्यार्थियों को 0 अंक मिले हैं, ऐसी शिकायतों का भी जल्द समाधान किया जाएगा.
पहली बार सीरीज व्यवस्था:विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ फरवट सिंह ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय (Result of 3500 students withheld) ने पहली बार परीक्षा में ओएमआर शीट और सीरीज व्यवस्था शुरू की. परीक्षा के दौरान कई विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट में अपनी सीरीज सही अंकित नहीं की. जिसके चलते एनवायरमेंटल साइंस के कई विद्यार्थियों के 0 अंक दिए गए हैं. अब संबंधित महाविद्यालयों से संपर्क कर ऐसे विद्यार्थियों की सही जानकारी जुटाकर परिणाम जारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इन कारणों से भी रुका परिणाम:डॉ फरवट सिंह ने बताया कि एनवायरमेंटल साइंस, समाजशास्त्र, भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा आदि में कई विद्यार्थियों ने सही स्थान पर हस्ताक्षर नहीं किए, या अन्य स्थान पर हस्ताक्षर कर दिए. किसी ने रोल नंबर सही नहीं भरा. ऐसे कारणों के चलते स्नातक तीनों वर्ष के करीब 3500 विद्यार्थियों का परिणाम रुका हुआ है.