भरतपुर.ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के पीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घूसखोर अधिकारी शराब ठेका मालिक से हर महीने पैसे और शराब देने की मांग कर रहा था, जिसके बाद परिवादी रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को ACB में इसकी शिकायत की. ऐसे में बुधवार को ACB ने पीओ विक्रम सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
परिवादी रामेश्वर शर्मा ने बताया, उसकी शराब की दुकान बोरई के पास स्थित है. पीओ विक्रम सिंह उससे हर महीने तीन हजार रुपए और शराब की बोतलें देने की मांग कर रहा था. जब उसने पैसे और शराब देने से मना किया तो वह उसे धमकाने लगा, जिससे तंग आकर उसने मंगलवार शाम को ACB कार्यालय में इसकी शिकायत की. ऐसे में बुधवार को भी पीओ दो महीने के पैसे परिवादी के पास लेने पहुंचा. पैसे देने के बाद आरोपी अधिकारी को ACB की भनक लग गई और वह वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन ACB ने उसका पीछाकर उसे उसी के कार्यालय में धर दबोचा. ACB ने रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें:निजी नर्सिंग कॉलेज ने डिप्लोमा रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी 7 हजार की रिश्वत, उपप्राचार्य गिरफ्तार