राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, राजीनामे से मना करने पर पंचायत ने हुक्का पानी किया बंद

रुदावल थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास पर मुकदमा दर्ज कराने पर पंचायत ने उसका गांव से बहिष्कार कर दिया. महिला ने पंचायत की बात मानने से इनकार करते हुए राजीनामा करने से इनकार कर दिया था. एएसपी वंदिता राणा ने बताया की महिला की शिकायत पर जांच चल रही है और सीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

attempted rape of widow woman, bharatpur news
विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Apr 6, 2021, 1:30 AM IST

भरतपुर. रुदावल थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली विधवा महिला को उसके पड़ौसी ने घर में घुसकर दबोच लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जिस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन, पंचायत ने महिला का उस समय गांव से बहिष्कार कर दिया, जब महिला ने पंचायत की बात मानने से इनकार करते हुए राजीनामा करने से इनकार कर दिया था.

राजीनामे से मना करने पर पंचायत ने हुक्का पानी किया बंद

पीड़िता ने बताया की उसके पति की मौत के बाद मजदूरी कर दो बच्चों का पालन पोषण मजदूरी करके करती है. लेकिन, जनवरी 24 की दोपहर पड़ौसी बदन सिंह उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसकी चीख पुकार सुनकर आये पड़ौसियों के बाद आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद पंचायत ने उस पर राजीनामा का दबाव बनाया और जब उसने मना कर दिया तो गांव की पंचायत ने उसका बहिष्कार कर दिया, जिसके बाद उसे अपनी मां के घर रहना पड़ रहा है.

पढ़ें:जमीनी विवाद में भाई और भाभी ने ही करवाई भाई की हत्या

उधर, मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जिसके चलते पीड़िता कई बार पुलिस अधिकारीयों से मिल चुकी हैं. एएसपी वंदिता राणा ने बताया की महिला की शिकायत पर जांच चल रही है और सीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, पीड़िता पुलिस को नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details