भरतपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. राजस्थान सरकार समिति की रिपोर्ट और नए फार्मूले के आधार पर जारी किए गए परीक्षा परिणाम में भरतपुर के कई विद्यार्थियों ने 100 में से 100% अंक अर्जित किए. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें 100 में से 100% अंक हासिल करने की खुशी है लेकिन भविष्य में इस तरह के परिणाम जारी करने के बजाय विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा जरूर कराई जानी चाहिए.
शहर के बाबा सुग्रीव स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने 100 में से 100% अंक अर्जित किए हैं. स्कूल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर रवि शर्मा ने बताया कि स्कूल के दसवीं कक्षा की कृतिका अग्रवाल पुत्री अशोक अग्रवाल, निशांत पुत्र भरत सिंह, लवण फौजदार पुत्र रणवीर सिंह, हर्षिता मित्तल पुत्री रवी मित्तल और निशा पुत्री मोहन सिंह ने 100 में से 100% अंक हासिल किए हैं.
इस पर विद्यार्थी लवण फौजदार ने बताया कि उन्हें 100% अंक अर्जित करने पर खुशी है लेकिन भविष्य में इस तरह के फार्मूले से परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने चाहिए. बल्कि विद्यार्थियों की पूर्व की भांति लिखित परीक्षा आयोजित करनी चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी क्षमता का सही प्रदर्शन कर सकें और उसी के अनुरूप उन्हें अंक मिल सकें.