भरतपुर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांव लश्कर से 11 साल पहले लक्ष्मी उपाध्याय अन्य लोगों के साथ मथुरा के जयगुरुदेव आश्रम दर्शन करने गई थी, लेकिन साथियों से बिछड़ गई और वापस गांव नहीं पहुंची. जब उसके पुत्र पवन को जानकारी मिली, तो तुरंत मां को तलाशने निकल गया. वर्षों तक कई शहरों में मां को तलाश लिया, लेकिन मां नहीं मिली. आखिर में 11 साल बाद भरतपुर के अपना घर आश्रम में पवन को अपनी मां (Son found mother after 11 years in Bharatpur) मिली.
शुक्रवार को बेटा पवन और नाती आश्रम पहुंचकर लक्ष्मी उपाध्याय को गांव लेकर रवाना हुए. पवन ने बताया कि करीब 11 साल पहले मां लक्ष्मी गांव के अन्य लोगों के साथ जयगुरुदेव आश्रम मथुरा गईं थीं. कुछ दिन बाद गांव के सभी लोग वापस आ गए, लेकिन मां नहीं लौटी. ग्रामीणों ने बताया कि मां बिछड़ गई है. मां के बिछड़ने की सूचना मिलते ही बेटा पवन उन्हें खोजने निकल गया, लेकिन उसकी कोशिशें बेकार रहीं.
पढ़ें:Family Reunion : 2 साल बाद मिला बिछड़ा भाई, अपना घर आश्रम को मिला था विक्षिप्त अवस्था में...