भरतपुर. स्वास्थ्य व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग रविवार को भरतपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सेवर के राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में रात्रि को चिकित्सा स्टाफ नहीं होने की लोगों ने शिकायत की. जिस पर मंत्री ने कहा कि ड्यूटी स्टाफ के नाम-नंबर का बोर्ड लगाया जाए, जिससे डाक्टरों को समय पर कॉल करके बुलाया जा सके.
बाद में गर्ग ने आरबीएम अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां करीब डेढ़ करोड़ की लागत की मशीनों और एम्बुलेंस का लोकार्पण किया. साथ ही नेगेटिव प्रेशर और वैंटिलेटर से युक्त 40 लाख रुपये की एम्बुलेंस का भी उद्घटान किया. जिसमें चार आईसीयू वेंटिलेटर का भी शुभारंभ किया गया.
मंत्री सुभाष गर्ग पहुंचे RBM अस्पताल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आरबीएम चिकित्सालय में करीब 40 लाख रुपये मूल्य की आई एएलएस एम्बूलेंस, 50 लाख रुपये लागत के दो एनेस्थिसिया वर्क स्टेशन के संचालन के लिए आई नवीन मशीनों और लगभग 51 लाख 45 हजार रुपये की लागत के 4 आईसीयू वैंटिलेटरों का लोकार्पण किया.
पढ़ें-जयपुरः फर्जी फर्मो के जरिए 700 करोड़ रुपए के जारी किए बिल, 80 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी...तीन आरोपी गिरफ्तार
लोकार्पण करने के बाद डॉ. गर्ग ने कहा कि निश्चय ही आधुनिक मशीनों के आने के बाद तीसरी लहर की रोकथाम में मदद मिलेगी. रोगियों को दूसरे चिकित्सालय में नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिए कि वह चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने में सहयोग करें, ताकि गरीब मरीजों को शीघ्र और उचित चिकित्सा सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें. मंत्री सुभाष गर्ग अपनी विधानसभा का भी दौरा करेंगे.