भरतपुर.चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मां के निधन के बाद रविवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भरतपुर पहुंचे और मंत्री गर्ग की मां के निधन पर ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना पूरे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एक बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी बार-बार तंज कसती है तो बीजेपी को समझना पड़ेगा कि ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है. इस संकटकाल में हर व्यक्ति को इलाज मिले, इसलिए ये काम करने का वक्त है. कांग्रेस सरकार राजनीति से उठकर शपथ के अनुसार काम कर रही है. फ्री इलाज और फ्री जांच की व्यवस्था की जा रही है. इसके बावजूद भी कोई शिकायत आती है तो उसे दूर करते हैं.
पढ़ें-लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजनैतिक लड़ाइयां हमेशा चलती है, लेकिन इस संकटकाल में ये नहीं होना चाहिए. बीजेपी ने शुरू में कहा था कि कोरोना मुस्लिम समुदाय की बीमारी है, लेकिन ये बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई. लेकिन बीजेपी इस बीमारी को धर्म के आधार पर वोटों के लिए लेकर गई, इससे बड़ा पाप क्या होगा. बीजेपी बार-बार राजनैतिक बयानबाजी करती है, इससे लोगों को ज्यादा संदेह पैदा होता है.
कांग्रेस की सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा