राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : केवलादेव घना में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा, देसी पर्यटकों की भी आवक शुरू...पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद

मौसम में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही भरतपुर के विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ने लगी है. प्रवासी पक्षी बड़ी तादाद में केवलादेव उद्यान पहुंचने लगे हैं.

केवलादेव घना में प्रवासी पक्षी
केवलादेव घना में प्रवासी पक्षी

By

Published : Nov 8, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 10:32 PM IST

भरतपुर. प्रवासी पक्षियों की आवक शुरू होने के साथ ही केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान में टूरिस्ट का फुटफॉल बढ़ने लगा है. यह पर्यटन सीजन की शुरुआत है. इस बार शुरूआत में ही देसी पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है.

इस बार घना प्रशासन के साथ ही टूरिस्ट गाइड, पर्यावरणविद समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इस बार पर्यटन सीजन काफी अच्छा रहेगा. पर्यावरणविद अंसार खान कहते हैं कि घना में माइग्रेटरी सीजन शुरू हो चुका है. काफी बड़ी संख्या में माइग्रेटरी बर्ड्स केवलादेव घना पहुंच चुकी हैं. सर्दी बढ़ने के साथ ही यह संख्या और बढ़ती जाएगी. इस बार अब तक शोबलर्स, पिण्टेल, ग्रीन विंग टेल्स, ग्रेटर स्पॉटेड ईगल, इम्पीरियल ईगल समेत दर्जनों प्रजातियों के प्रवासी पक्षी यहां पहुंच चुके हैं.

घना में आने लगे प्रवासी मेहमान

इस बार बर्ड कॉलोनी तीन गुना

अंसार खान ने बताया कि इस बार केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पानी की उपलब्धता अच्छी होने की वजह से कई साल बाद पेंटेड स्टॉर्क पक्षी काफी अच्छी संख्या में आये हैं. बीते बरसों की बात करें तो उद्यान में पेंटेड स्टॉर्क के करीब 500 जोड़ें यहां पर प्रवास करते थे, लेकिन इस बार घना में तीन गुना अधिक करीब 1500 जोड़ों की कॉलोनी बनी है. ये अच्छे पर्यटन सीजन के संकेत हैं.

केवलादेव घना बर्ड सेंचुरी
केवलादेव घना बर्ड सेंचुरी

पढ़ें- पुष्कर पशु मेला : अव्यवस्थाओं के बीच आज से हुआ आगाज..मेले पर हावी कोविड शर्तें

इंटरनेशनल टूरिस्ट की उम्मीद जगी

अंसार खान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते 2 वर्ष का पर्यटन सीजन काफी डाउन रहा. लेकिन इस बार कोरोना केस नहीं होने की वजह से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. साथ ही 15 नवंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने की भी उम्मीद है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक भी घना पहुंचने की आस जगी है.

केवलादेव घना बर्ड सेंचुरी

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में करीब 400 प्रजाति के प्रवासी पक्षी सर्दियों की सीजन में प्रवास करते हैं, जिन को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं. लेकिन बीते 2 वर्षों का समय कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन की दृष्टि से काफी हल्का रहा. इस बार अच्छे मानसून, कोरोना के बहुत कम केस की वजह से पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details