भरतपुर.जयपुर से धौलपुर जा रही एक मैजिक के चालक को ऊंचा नगला बॉर्डर क्षेत्र में नींद की झपकी लग गई. इससे आगे से आ रहे एक लोडिंग टैम्पो से मैजिक (magic car collided with tempo ) जा टकराई. शनिवार सुबह हुई इस दुर्घटना में मैजिक में सवार बच्चों समेत करीब 6 लोग घायल हो गए. जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार जयपुर से करीब एक दर्जन लोग मैजिक गाड़ी में सवार होकर धौलपुर जा रहे थे. शनिवार सुबह करीब 5 बजे मैजिक गाड़ी के चालक ने सवारियों से कहा कि उसे नींद आ रही है. लेकिन सवारियों ने कहा कि 1 घंटे की बात है उसके बाद धौलपुर पहुंच जाएंगे. चालक बिना रुके गाड़ी चलाता रहा और जैसे ही ऊंचा नगला बॉर्डर क्षेत्र पहुंचा उसे झपकी आ गई. चालक को झपकी आते ही सवारियों से भरी गाड़ी सामने से आ रहे लोडिंग टैम्पो से जा टकराई. दुर्घटना होते ही गाड़ी में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई.