भरतपुर.केंद्र सरकार के आदेश के बाद से होटल, रेस्टोरेंट और पर्यटक स्थलों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं भरतपुर में आज यानि मंगलवार (9 जून) से 'केवलादेव नेशनल पार्क' (Keoladeo National Park)को भी खोला गया है. लेकिन पर्यटक अभी केवलादेव में घूमने आने में कतरा रहे हैं. क्योंकि देश में महामारी का डर फैला हुआ है, जिसकी वजह से पहले दिन सिर्फ चार सैलानी घना पक्षी विहार में घूमने के लिए पहुंचे.
आपको बता दें कि केवला देव नेशनल पार्क में ज्यादातर विदेशी पर्यटक आते हैंं. लेकिन इन दिनों हवाई यात्रा बंद होने की वजह भी इसका कारण माना जा रहा है. इस बारे में जब घना पक्षी विहार के डीएफओ (जिला वन अधिकारी) मोहित गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि आमतौर पर इन दिनों पर्यटक वैसे भी कम आते हैं. लेकिन करीब दो माह बाद आज से केवलादेव नेशनल पार्क खोल दिया गया है. लेकिन आज काफी कम संख्या में पर्यटक आए. गुप्ता का मानना है कि हो सकता है कि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो. लेकिन अक्टूबर से सीजन शुरू होता है, उस सीजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.