राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराजा सूरजमल ने कभी आगरा का किला नहीं मांगा - people protest film Panipat in Bharatpur

भरतपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने महाराजा सूरजमल की मूर्ति के पास इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. खास बात ये रही, कि इस प्रदर्शन में महाराजा सूरजमल की 14वीं पीढ़ी के वंशज और कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, उनके बेटे कुंवर अनिरुद्ध सिंह, पूर्व राजा मानसिंह की बेटी रानी और पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा सहित आसपास के इलाकों के विधायक और सांसद मौजूद रहे.

people gathered in Bharatpur to protest against the film Panipat, people protest against the film Panipat, people protest film Panipat in Bharatpur, भरतपुर में फिल्म पानीपत का विरोध
भरतपुर में फिल्म पानीपत को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 9, 2019, 6:27 PM IST

भरतपुर. फिल्म पानीपत को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इस फिल्म पर बैन लगाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. जगह-जगह फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के पुतले जलाए जा रहे है. लोगों का आरोप है फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के किरदार को लेकर छेड़छाड़ की गई है, जो कि बिल्कुल गलत है. इसलिए या तो फिल्म में से महाराजा सूरजमल के सीन को हटाया जाए या फिल्म को बैन किया जाए.

भरतपुर में फिल्म पानीपत को लेकर विरोध प्रदर्शन

वहीं आज भरतपुर के ट्रैफिक चौराहे के पास महाराजा सूरजमल की मूर्ति के समक्ष सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर फिल्म का विरोध किया. इस प्रदर्शन में महाराजा सूरजमल की 14वीं पीढ़ी के वंशज और कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, उनके बेटे कुंवर अनिरुद्ध सिंह, पूर्व राजा मानसिंह की बेटी रानी और पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा सहित आसपास के इलाकों के विधायक और सांसद मौजूद रहे. इस आंदोलन में भरतपुर जिले के अलावा आसपास के राज्यों के लोग भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : पानीपत फिल्म को लेकर बोले सीएम गहलोत, कहा- किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जाना चाहिए

इस दौरान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि फिल्म में महाराजा सूरजमल का किरदार बिल्कुल गलत तरीके से दर्शाया गया है. उन्होंने मराठों से कभी भी आगरा के किले की मांग नहीं की. बल्कि, महाराजा सूरजमल ने जो कुछ भी हासिल किया वो अपनी वीरता के दम पर हासिल किया था. महाराजा सूरजमल ने सदाशिव बाहु की अहमद शाह अब्दाली से युद्ध में मदद की थी. जब अहमद शाह अब्दाली और सदाशिव बाहु का युद्ध हुआ था, तब महाराजा सूरजमल ने सदाशिव बाहु के घायल सैनिकों को पनाह दी और उनको 6 महीनों तक खाना खिलाया. लेकिन सदाशिव बाहु इस लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली से हार गए थे.

यह भी पढ़ें : फिल्म 'पानीपत' को लेकर सिनेमाघर में तोड़फोड़, हिरासत में 5 युवक

उन्होंने कहा कि हमने पानीपत फिल्म को बैन कराने के लिए वकीलों से राय ली है तो वकीलों का कहना रहा कि फिल्म रिलीज हो चुकी है. अब इसको बैन कराने के लिए कोर्ट से स्टे लेना पड़ेगा. उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जगह-जगह उग्र आंदोलन करने से कुछ नहीं होगा. फिल्म पर बैन कानून का सहारा लेकर ही लग पाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सबसे पहले इस फिल्म के विरोध में ट्वीट किया था. उनका कहना रहा कि मैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा. जबकि पूर्व सीएम सबसे बड़े मराठा खानदान की बेटी हैं और धौलपुर महाराजा से उनकी शादी हुई थी. लेकिन मराठा की बेटी होती हुए भी उन्होंने महाराजा सूरजमल के तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर सबसे पहके ट्वीट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details