भरतपुर. शहर के बयाना तहसील के गांव अड्डा में चल रही गुर्जर महापंचायत में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. महापंचायत में करीब 150 गांव के लोग भाग लेंगे. इस दौरान चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का भी गुर्जर की महापंचायत को लेकर एक बयान सामने आया है. मंत्री सुभाष गर्ग ने महापंचायत को लेकर कहा कि आंदोलन किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा समाज के साथ रहे है. हमेशा से मुख्यमंत्री ने समाज की हर समस्या का समाधान किया है. गुर्जर समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात सरकार के सामने रखे. राजस्थान सरकार ने पहले ही प्रस्ताव पासकर भेज रखा है. अब भारत सरकार के ऊपर सारी बात निर्भर है.