भरतपुर. भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले के मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उनके गनमैन लोकेश को मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विष्णु ने कहा कि सांसद पर हमले के समय गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की इसलिए उसे निलंबित किया जा रहा है.
दरअसल 27 मई की मध्य रात्रि को सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात के समय उनका गनमैन लोकेश साथ ही था. लेकिन जांच में सामने आया कि गनमैन लोकेश ने हमलावरों के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की थी. गनमैन की लापरवाही को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने उसे निलंबित कर दिया है.
पढ़ें :भरतपुर सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर आधी रात को पथराव, हमले में घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती