राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला से सोने की चेन और कानों के कुंडल लूटे, ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश को दबोचा - भरतपुर में क्राइम

बयाना क्षेत्र में एक बाइक सवार दंपती से कुछ बदमाशों ने सोने की चेन और कुंडल लूट लिए. लूट करने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक से भागने लगे तो पीड़ितों का शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को धर दबोचा.

loot in bharatpur  Gold chain and ear rings  Gold chain and ear rings robbed  robbed from woman  भरतपुर की ताजा खबर  भरतपुर में क्राइम  सोने की चेन लूटे
ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश को दबोचा

By

Published : Jun 4, 2021, 4:17 PM IST

भरतपुर.बयाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाइक सवार दंपती से कुछ बदमाशों ने सोने की चेन और कुंडल लूट लिए. लूट करने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक से भागने लगे तो पीड़ितों का शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए और बदमाशों का पीछाकर एक बदमाश को धर दबोचा. ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश को दबोचा

मोरोली गांव निवासी राजेश गुर्जर और उसकी पत्नी कश्मीरा गुर्जर बयाना के बाजार से खरीदारी कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कलसाड़ा सड़क मार्ग पर स्थित खरैरी गांव के पास पीछे से बाइक सवार आए और उन्होंने चलती बाइक पर महिला के गले से सोने की चेन और सोने के कुंडल लूट लिए. बदमाशों ने जैसे ही लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ितों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इससे आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बाइक से भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: डीग कस्बे में 2 अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, तलाश जारी

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बदमाश को पकड़कर थाने ले गई. पकड़े गए आरोपी ने खुद को बसंतपुरा निवासी बताया और आरोपी बयाना में किसी दुकान पर काम करता है. खबर लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details