भरतपुर. जिले में दिनों दिन अपराध बढ़ता जा रहा है और अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले बदमाशों ने कामां के उदाका गांव में एक युवक को गोली मार दी थी. वहीं सोमवार को भरतपुर शहर के पाईबाग इलाके में दो बाइक सवारों ने एक युवक को गोली मार दी. जो गोली सीधे उसके पैर में जा लगी.
दिनदहाड़े बाइक सवारों ने मारी युवक को गोली साथ ही दोनों बदमाशों ने बंदूक के बट से युवक के सर पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है. वहीं घायल युवक प्रथम जिसकी उम्र करीब 17 साल है. उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर पेटीज खाने के लिए गया था. प्रथम दुकान पर जाकर खड़ा ही हुआ था कि पीछे से दो बाइक सवार युवक आये और पहले प्रथम को गालियां दी और उसके बाद उसपर फायरिंग कर दी जो गोली सीधे युवक के जांघ में जा लगी.
पढ़ें-जोधपुर में शादी समारोह के बाद मकान में अचानक लगी आग
गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर गया. उसके बाद बाइक सवार युवकों ने बंदूक के बट से युवक पर हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार वारदात के बाद फरार हो गए. प्रथम का दोस्त उसे लेकर तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा और उसको अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. लेकिन पीड़ित युवक ने दोनों बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने का जाब्ता और सीओ सिटी हवा सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक भी आपराधिक प्रवत्ति का है उसके खिलाफ भी कोतवाली थाने में कई शिकायतें आई है. फिलहाल गोली मारने वाले युवकों की तलाश की जा रही है.