भरतपुर.जिले की नगर पालिका में चुनावी रंजिश को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी और उसके भाई के ऊपर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि बदमाशों द्बारा किए गए हमले में किसी को गोली नहीं लगी. फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है.
दरअसल, आज जिले की नदबई नगर पालिका के वार्ड नंबर 09 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अपने भाई और समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहा था, तभी रास्ते में कुछ बदमाश आए और मनोज और उसके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज सुन मौके पर भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
फायरिंग की सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. निर्दलीय प्रत्याशी की तरफ से नदबई थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे साफ हो सके कि फायरिंग करवाने के पीछे किसका हाथ है.