भरतपुर.लॉकडाउन के बीच बुधवार से किसानों के लिए जिंस बिक्री को मंडियों के द्वार खोल दिए गए. पहले दिन जिलेभर की मंडियों में 332 किसान गेहूं-सरसों बेचने पहुंचे. जिला कलेक्टर के आदेश पर अनाज और सरसों मंडियों में संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की सुविधा का ध्यान रखा गया. हालांकि पहले दिन उम्मीद से कम किसान ही मंडियों तक पहुंच पाए.
ये पढ़ेंःमां का दर्दः साहब...कोरोना में बेरोजगार हो गए, अब कोई दे जाता है तो बच्चों को खिला देते हैं
जानकारी के अनुसार जिंस बिक्री के लिए हेल्पलाइन पर 521 किसानों ने कॉल किया, लेकिन 332 किसान रजिस्टर्ड हुए. इन्होंने जिले की मंडियों में 3312 क्विंटल गेहूं और 3435 क्विंटल सरसों बेची. इसमें भरतपुर शहर में 26 किसानों ने 1721 क्विंटल गेहूं और 66 किसानों ने 840 क्विंटल सरसों नई मंडी स्थित सरसों मंडी में बेची. 16 अप्रैल के लिए 123 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया. पंजीयन के बाद फसल केवल मंडी समिति और आढ़तियाओं को ही बेची जाएगी. एफसीआई को नहीं दिया जाएगा.
अनाज मंडी के व्यापारी नरेंद्र सिंघल ने बताया कि बिक्री का पहला दिन होने की वजह से किसान काफी कम संख्या में मंडी पहुंचे. काफी किसानों को हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, जिसकी वजह से वह 1 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए.