राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में एक रात में चोरों ने 4 घरों को बनाया निशाना, विरोध करने पर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

भरतपुर के उद्योग नगर इलाके में एक रात में चार घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इस दौरान चोरों का विरोध करने पर एक घर के मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि चारों घरों में करीब15 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया.

भरतपुर में एक रात में चोरों ने 4 घरों को बनाया निशाना

By

Published : Jul 7, 2019, 4:58 PM IST

भरतपुर.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के भवनपुरा और जघीना गांव में बीती रात शनिवार को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. दोनों गांव में चोरों ने 4 घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान एक घर में चोरी का विरोध करने पर घर के मुखिया की चोरों की भिड़ंत हो गई. जिसमें चोरों ने उसे बुरी तरह घायल हो गया. जिसने जयपुर में दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया है. साथ ही एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य जुटाए.

चोरों ने सबसे पहले जघीना गांव के रूपेंद्र के घर को निशाना बनाया. रूपेंद्र के घरवाले शादी में गए हुए थे और घर मे सिर्फ रूपेंद्र की मां थी. शादी में शोरशराबे की वजह से किसी को कोई शोर नहीं सुनाई दिया. जब रूपेंद्र और घरवाले घर पर करीब 11:30 बजे आये तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. तभी उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुची और तफ्तीश शुरू की तो पता लगा कि चोर 2 लाख 70 हजार रुपये कैश और 1 किलो 200 ग्राम चांदी और 12 तोला सोना ले उड़े है.

इसकी दौरान पुलिस तफ्तीश कर ही रही थी कि जघीना गांव के रहने वाले मानसिंह के घर से सूचना आई कि उनके घर में भी चोरी हुई है. तभी पुलिस मानसिंह के घर पहुंची. चोरी के समय मानसिंह अपने कमरे में सो रहा था और उसका बेटा और बहू अपने कमरे में सो रहे थे. चोर जैसे ही घर मे घुसे वैसे ही उन्होंने घर के में गेट की कुंडी लगा दी और मानसिंह के बेटे के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया और मानसिंह के घर में रखी 4 सोने की अंगूठी, 2 सोने के मंगलसूत्र, 2 सोने की चैन और 1 लाख 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन चोरी करते समय मानसिंह उठ गया और चोरों से उसका आमना सामना हो गया. जिसके बाद चोरों ने मानसिंह के सिर पर डंम्बल मार कर उसे घायल कर दिया और ब्लैड से उसके हाथ और पैर काट दिए. सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की.

भरतपुर में एक रात में चोरों ने 4 घरों को बनाया निशाना

लेकिन पुलिस के पास एक और फोन आया जिसमें पुलिस को बताया गया कि भवनपुरा में रामसिंह नाम के व्यक्ति को चोरों ने निशाना बनाया है और उनके घर से 24 तौला सोना, 900 ग्राम चांदी और 82 हजार नकद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर रामसिंह के घर में पीछे से घुसे और एक अलमारी का ताला तोड़ और सारे समान पर हाथ साफ कर दिया.

करीब 30 मिनट बासी पुलिस के पास एक और फोन आया कि भवनपुरा में मानसिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया. तभी उद्योग नगर थाना पुलिस भवनपुरा गांव पहुंची. जहां चोरों ने उनके घर से चोरी कर सामान खेतों में फेंक कर चले गए थे. इस घर से चोरों ने 4 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की कोधनी, 1 जोड़े सोने के झुमके, 1 सोने की अंगूठी, 6 चांदी के सिक्के, 2 सोने के कड़े और 2 हजार 500 रुपये पर हाथ साफ कर दिया. मानसिंह के घर में सभी कमरों की कुंडी लगा कर बरामदे में सो रहे थे. तभी चोर आये और उनका एक संदूक उठा कर खेत में ले गए और वहां उसका ताला तोड़ कर उसमें से सामान निकाल लिया. चोर दोबारा घर में सामान लेने आये लेकिन मानसिंह का भाई रात को खेत में सो रहा था और वह अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाने घर आ रहा था तभी उनका सामना चोरों से हुआ और चोर वहां से भाग निकले.

सुबह सीओ सिटी हवा सिंह ने चारों घरों का मौका मुआयना किया और एफएसएल की टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए. शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. इस घटना में घायल हुए जघीना गांव के मानसिंह की मौत हो गई है. उसके शव को जयपुर से भरतपुर लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details