राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीहड़ में डकैतों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन...डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

डीजीपी लाठर ने कहा कि चंबल के बीहड़ इलाके में कई बागी/डकैत सक्रिय हैं और उनके उन्मूलन के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

Latest news of Bharatpur,  Action will be taken against the dacoits in the rugged,  DGP Strict Action Instructions Bharatpur,  Bharatpur spoke on illegal gravel mining  Director General of Police ML Lather statement
बीहड़ में डकैतों के खिलाफ डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

By

Published : Feb 3, 2021, 11:12 PM IST

भरतपुर.पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान पत्रकार वार्ता में डीजीपी लाठर ने कहा कि धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के बीहड़ क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि धौलपुर और सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त टास्क फोर्स बना रखी है. जिसमें पुलिस विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर समय समय पर कार्रवाई करता है और खनन विभाग को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है.

बीहड़ में डकैतों के खिलाफ डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

डीजीपी लाठर ने कहा कि चंबल के बीहड़ इलाके में कई बागी/डकैत सक्रिय हैं और उनके उन्मूलन के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. जिले के मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर डीजीपी लाठर ने कहा कि योजना क्या है ये पुलिस शेयर नहीं कर सकती है. इससे अपराधियों को बचने का रास्ता मिलता है. साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारी गंभीर है और बैठक में भी चर्चा की गई है. इस पर कैसे नियंत्रण पाया जाए, इसकी योजना बनाई है और जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे.

पढ़ें- एसीबी अदालत ने आईपीएस मनीष अग्रवाल को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

गैंगस्टर पपला गुर्जर से संबंधित सवाल पर डीजीपी ने कहा कि बड़ी कार्रवाई सभी के प्रयास से होती है, कभी-कभी आरोप लगते हैं. जब उसे पकड़ा तो उसके पास बड़ा केस था. लेकिन उस समय पुलिस को नहीं पता था. कभी सफलता जल्द मिलती है और कभी इंतजार करना पड़ता है. डीजीपी लाठर ने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि एसीबी ट्रेप के मामलों से महकमे के छवि प्रभावित होती है.

क्राइम मीटिंग के दौरान डीआईजी गौरव श्रीवास्तव, आईजी बीके सिंह, भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, धौलपुर के केसर सिंह शेखावत, सवाई माधोपुर एसपी सुधीर चौधरी और करौली एसपी मृदुल कच्छावा भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details