भरतपुर.पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान पत्रकार वार्ता में डीजीपी लाठर ने कहा कि धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के बीहड़ क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि धौलपुर और सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त टास्क फोर्स बना रखी है. जिसमें पुलिस विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर समय समय पर कार्रवाई करता है और खनन विभाग को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है.
डीजीपी लाठर ने कहा कि चंबल के बीहड़ इलाके में कई बागी/डकैत सक्रिय हैं और उनके उन्मूलन के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. जिले के मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर डीजीपी लाठर ने कहा कि योजना क्या है ये पुलिस शेयर नहीं कर सकती है. इससे अपराधियों को बचने का रास्ता मिलता है. साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारी गंभीर है और बैठक में भी चर्चा की गई है. इस पर कैसे नियंत्रण पाया जाए, इसकी योजना बनाई है और जल्द ही इसके परिणाम देखने को मिलेंगे.