भरतपुर. देवस्थान विभाग की कीमती जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर है. शहर के बुद्ध की हाट स्थित देवस्थान विभाग की एक जमीन पर पूर्व पार्षद (encrochment on Devasthan Department land) ने कब्जा कर लिया है. विभाग ने पूर्व पार्षद के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला भी दर्ज करा दिया. लेकिन खास बात ये है कि एफआईआर दर्ज होने के 2 दिन बाद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने उसी जमीन पर एक पार्क का उद्घाटन कर दिया. अब विभाग के अधिकारी अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक अफसरों के चक्कर काट रहे हैं.
देवस्थान विभाग के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि 25 अगस्त को उसे बुद्ध की हाट स्थित देवस्थान विभाग की जमीन पर अतिक्रमण होने की सूचना मिली थी. जब मौके पर जाकर देखा तो पूर्व पार्षद राघवेंद्र देवस्थान विभाग की जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कार्य करा रहा था. जब पार्षद से निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा गया तो उसने साफ इनकार कर दिया.
देवस्थान विभाग की जमीन पर पूर्व पार्षद का कब्जा पढ़ें.illegal encroachment in Bhilwara: देवस्थान विभाग की जमीन से अवैध अतिक्रमण ध्वस्त
रंजीत कुमार ने बताया कि उसने अपने उच्च अधिकारी देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल को घटना के संबंध में सूचित किया और मथुरा गेट थाने में एक परिवाद दे दिया. इंस्पेक्टर रंजीत कुमार की लिखित शिकायत के बाद 26 अगस्त को पुलिस थाने में पूर्व पार्षद राघवेंद्र एवं अन्य के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज कर लिया गया.
राज्यमंत्री ने किया पार्क का उद्घाटन पढ़ें.Devasthan land Issue in Dungarpur: बिछीवाड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच और सचिव पर देवस्थान विभाग की जमीन बेचने का आरोप
राज्यमंत्री ने किया पार्क का उद्घाटन
देवस्थान विभाग के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने मथुरा गेट थाने में 26 अगस्त को विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद ही 28 अगस्त को राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने उसी जमीन पर एक पार्क का उद्घाटन कर दिया. इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व पार्षद राघवेंद्र एवं अन्य स्थानीय लोगों ने विभाग की जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कर इसको कॉलोनी के लिए पार्क विकसित करने की बात कही है. लेकिन असलियत में यह विभाग की जमीन है जिस पर अवैध कब्जा किया गया है.
इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग के सभी उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. अभी जमीन पर विभाग का एक बोर्ड भी लगाना है, लेकिन मौके पर माहौल नहीं बिगड़े इसलिए पुलिस जाप्ता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस जाब्ता के लिए मथुरा गेट थाने में कई बार संपर्क किया गया है लेकिन अभी तक जाप्ता उपलब्ध नहीं होने की वजह से जमीन पर विभाग का बोर्ड नहीं लग पाया है.