भरतपुर. जिले के बयाना तहसील के कैर गांव में एक परिवार में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं. सोमवार को तेज बारिश के दौरान दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. हादसे के समय मकान में मौजूद एक 11 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं. मृतका की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : 2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रेप, ACB टीम पर गनमैन ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार बयाना के कैर गांव में रविवार देर रात से ही लगातार बारिश हो रही थी. सोमवार को भी बारिश हो रही थी और इसी दौरान गांव के पप्पू कोली का दो मंजिला पुराना मकान भरभरा कर गिर गया. हादसे के समय पप्पू कोली, उसकी पत्नी चंद्रकला, पुत्र करन, दोनों पुत्रियां रीना और सोनम मकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में सो रहे थे.
तभी मकान की ऊपरी मंजिल का आधा हिस्सा अचानक गिर गया. मकान की पट्टी और दीवार के नीचे दबने से पत्नी चंद्रकला और पुत्री रीना और सोनम गंभीर रूप से घायल हो ईं. जबकि पप्पू और उसका पुत्र करन हादसे में बाल-बाल बच गए. वहीं भरतपुर ले जाते समय रास्ते में सोनम ने दम तोड़ दिया. वहीं, चंद्रकला और रीना भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. मृतिका सोनम 6 वीं कक्षा की छात्रा थी.
यह भी पढ़ें-आज नजरें टिकी रहेंगी हाईकोर्ट पर, राजस्थान सियासी संकट से जुड़ी याचिकाओं पर होगी सुनवाई
घटना की सूचना मिलते ही बयाना के नया तहसीलदार मानवेंद्र सिंह जायसवाल एसएचओ मदन मीणा सरपंच मधुबाला और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं, मकान गिरते ही ग्रामीण तुरंत बचाव कार्य में लग गए और घायलों को मलबे के नीचे से निकाल कर अस्पताल भेजा.
मृतका का शव आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही मृतका का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा.