भरतपुर. जिले के ब्रह्मबाद ग्राम पंचायत राजकीय पशु चिकित्सालय राम भरोसे है. इंचार्ज खुद ही अस्पताल में अपने बाकी दोस्तों के साथ पत्ते खेलते नजर आए. अस्पताल में इन दिनों कोई डॉक्टर नहीं है, इसलिए इंचार्ज की पोस्ट खाली पड़ी हुई है. अस्पताल की जिम्मेदारी कंपाउंडर संतोष को दे रखी है. दरअसल 06 अक्टूबर को ब्रह्मबाद के पशु चिकित्सालय में अस्पताल के इंचार्ज संतोष और प्रकाश प्राइवेट LSA, सिंघाड़ा ग्राम पंचायत के पशु चिकित्सालय का कंपाउंडर अमित रावत, महमदपुरा ग्राम पंचायत के पशु चिकित्सालय का कंपाउंडर मोहन चारों ताश खेल रहे थे, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने सभी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश पढ़ें:Special : स्मार्ट सिटी और बड़े-बड़े ख्वाब...यहां तो खुले में शौच करने को मजबूर लोग
वीडियो में तीनों सरकारी कर्मचारी पशु चिकित्सालय में पत्ते खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तुरंत जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया. इसके अलावा पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने भी वीडियो वायरल होने के बाद पशु पालन विभाग की तरफ से सभी कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी ओर दिए हैं.
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक नागेश चौधरी का कहना है जैसे ही वीडियो सामने आया तभी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. जांच कमेटी तीन दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा जांच कमेटी को निर्देश दिए गए है कि आसपास के ग्रामीणों के बयान लिए जाए जिससे साफ तौर पर सामने आ सके कि अगर पशु चिकित्सालय में कर्मचारी कब ऐसी हरकतें कर रहे थे. चौधरी ने बताया कि जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद नियमानुसार सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.