भरतपुर.बयाना कस्बा में शुक्रवार को एक नाबालिग बालिका के साथ लैपटॉप और नौकरी के नाम पर 27 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. बालिका ने बयाना थाने पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज कराया है.
बयाना के गांधी चौक निवासी पीड़िता शिवानी ने बताया, गुरुवार को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. उसे एपरोल कंपनी में नौकरी देने की बात कही. फोनकर्ता ने पीड़िता से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1,850 रुपए खाते में ऑनलाइन डलवाए. इसके बाद 7,000 रुपए और फिर 7,300 रुपए भी पीड़िता से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी
पीड़िता ने बताया, उसे 24 घंटे में लैपटॉप और मोबाइल प्रिंटर उपलब्ध कराने का झांसा भी दिया. इसके लिए आरोपी ने पीड़िता से 12,600 रुपए फिर से मांगे, जिनमें से पीड़िता ने 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. आरोपी ने शुक्रवार को फिर से पीड़िता से 16,600 रुपए की मांग की तो नाबालिग को शक हुआ. पीड़िता ने ठगों की मांग पूरी नहीं की और शुक्रवार को बयाना थाना पहुंचकर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
अवैध देशी शराब के 1,488 पव्वे जप्त
भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध देशी शराब के 1,488 पव्वों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाकाबंदी के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
अवैध देशी शराब के 1,488 पव्वे जप्त गुरुवार आधी रात को गश्त के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब भरकर जैसोरा गांव की तरफ से लाई जा रही है. मुखबिर सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी की गई और सामंतगढ़ गांव के पास स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी.
यह भी पढ़ें:धोखाधड़ी! बैंक में युवक से 25 हजार से अधिक की ठगी, जांच जारी
पुलिस टीम जब गाड़ी की तरफ बढ़ने लगी तो टीम को देखकर बोलेरो गाड़ी में सवार आरोपी गाड़ी को मौके से भगा ले गए. लेकिन मौके पर एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल के साथ खड़ा हुआ मिला. व्यक्ति के पास पुलिस को 31 पेटी यानी 1,488 अवैध सादा देशी शराब के पव्वे मिले.
पुलिस ने मौके से अवैध शराब और बाइक जप्त कर ली. जबकि जैसोरा गांव निवासी आरोपी लोकेंद्र पुत्र देवकीनंदन को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.