भरतपुर. दिल्ली निवासी कुछ लोग राजस्थान में अपने परिजनों के साथ मेहंदीपुर बालाजी में सवा मनी करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी भरतपुर के पास सुबह करीब 6 बजे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 3 बच्चे और 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के परिजनों ने बताया कि वह कुछ रिश्तेदारों के साथ बालाजी को सवा मनी भोग लगाने जा रहे थे. वे सभी 2 गाड़ियों में सवार थे और दोनों गाड़ियां आगे पीछे चल रही थी. तभी भरतपुर के पास दोनों गाड़ियों का संपर्क टूट गया.
भरतपुरः बालाजी में सवामणी करने जा रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त...एक महिला की मौत, 3 बच्चों समेत 5 घायल
दिल्ली निवासी कुछ लोग राजस्थान में अपने रिश्तेदारों के साथ मेहंदीपुर बालाजी में सवामणी करने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी भरतपुर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 3 बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः धौलपुर: गांव में 20 दिन से नहीं है बिजली...ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वहीं, जब पीछे वाली गाड़ी में बैठे लोगों को जब फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उन्होंने बार बार फोन किया तब जाकर किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि आपकी दूसरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. तब सभी लोग मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को फोन किया और सभी घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया और बाकी 3 बच्चे और 2 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया. वहीं, दुर्घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.