राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ भाजपा करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

भरतपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ अब जिला भाजपा आक्रामक मूड में आ चुकी है. भाजपा आगामी 25 जुलाई को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन करेगी.

भाजपा करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

By

Published : Jul 23, 2019, 11:07 PM IST

भरतपुर.जिले में बढ़ती हत्या, लूट, चोरी, दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भाजपा ने आगामी 25 जुलाई को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन करने का एलान किया है. जिसके लिए उस दिन महाराजा सूरजमल चौराहे पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और फिर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे.

भरतपुर में बढ़ती आपराधिक वारदातों के खिलाफ भाजपा करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र फौजदार ने बताया कि वर्तमान में जिले में कानून-व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है. जिसपर राज्य सरकार का बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. यहां जिले में विगत कई दिनों से लगातार लूट, हत्या, चोरी और दुष्कर्म की वारदात बढ़ती जा रही है. जिससे पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बदमाशों से अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही रात को पहरा दे रहे है.

वहीं फौजदार ने बताया कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जहां जिले का आमजन भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हो रहा है तो पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है. महज 20 दिन के अंदर जिले में बदमाशों ने तीन लोगों की मौत के घाट उतार दिया.जिसपर पुलिस के हाथ खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details