भरतपुर. शहर के सेवर थाना इलाके में एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिस पर सेवर थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों कों सौंप दिया.
भरतपुरः सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - youth death
भरतपुर शहर के सेवर थाना इलाके में एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया...
जानकारी के अनुसार पहरसर के नगला निवासी गोविन्द किसी कार्य से भरतपुर आ रहा था. तभी सेवर थाना इलाके के मलाह के पास एक अज्ञात वाहन गोविंद की मोटरसाइकिल को टक्कर मार फरार हो गया, जिसके बाद गोविंद सड़क के किनारे घायल अवस्था मे पड़ा रहा. वहां से गुजर रहे लोगों ने गोविंद को सड़क किनारे पड़ा देखा और इसकी सूचना तुरंत सेवर थाना को दी. जिसके बाद सेवर थाना पुलिस और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. वह गोविंद को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची. जहां गोविंद को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने गोविंद की जेब से मोबाइल निकालकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. शव को मोर्चरी में रखवाया. गोविंद के परिजनों के अस्पताल पहुचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.