भरतपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शनिवार को 'नो बैग डे' की घोषणा की थी. जिससे बच्चों पर स्कूली किताबों का भार कम हो और उनका मानसिक और शारीरिक विकास ठीक तरह से हो सके.
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद ईटीवी भारत ने जब भरतपुर के सरकारी स्कूल बदन सिंह उच्च माध्यमिक स्कूल में जाकर देखा, तो यहां के स्कूल में बच्चे बैग लेकर पढ़ाई करते हुए नजर आए. जब स्कूल प्राचार्य से शनिवार को नो बैग-डे के पालन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में नो बैग-डे घोषित कर दिया गया है. लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में हमें कोई आदेश नहीं दिया है. उन्होंने कहा, कि जब अधिकारियों की तरफ से आदेश प्राप्त हो जाएंगे, तभी नो बैग-डे की पालना की जाएगी.