भरतपुर.भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड में पुलिस को एक और (bharatpur police arrested another accused) सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के एक और आरोपी कृपाल सिंह (19) पुत्र अजय सिंह को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि अभी भी करीब 4 आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को कृपाल जघीना हत्याकांड के एक और आरोपी तमरौली निवासी कृपाल सिंह पुत्र अजय सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस को इसकी करीब एक माह से तलाश थी. इस हत्याकांड के मामले में अब तक नामजद आरोपी कुंवरजीत, हरपाल, मौना उर्फ मोरध्वज के साथ ही हत्याकांड में मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना, विश्वेंद्र सिंह, राहुल, विजयपाल और प्रभाव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ेंः Kripal Jaghina Murder Case : एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
भूखंड को लेकर था विवादः सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि भरतपुर शहर में काली बगीची शीशम रोड पर एक बड़े भूखंड को लेकर कुलदीप जघीना और कृपाल जघीना व उसके साथियों के बीच ठनी हुई थी. कुलदीप इस भूखंड को खरीद कर करोड़ों का सौदा करके पैसा कमाना चाहता था. लेकिन कृपाल सिंह और उसके साथी इस जमीन पर न्यायालय से स्टे ले कर आ गए. इसी बात को लेकर कृपाल सिंह व कुलदीप के बीच ठनी हुई थी.
ये थी घटनाः बता दें कि 5 सितंबर को सतवीर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. इसमें बताया था कि 4 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना सर्किट हाउस से अपने वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान जघीना गेट पर षड्यंत्र के तहत कुलदीप, कुंवर, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज और 8-10 अन्य ने घेरकर गोली मारकर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी.