करीबी कातिलों ने भरतपुर को बनाया 'क्राइम कैपिटल', जिले में हर तीसरे दिन एक मर्डर...प्रदेश में अव्वल
भरतपुर में बढ़ते अपराध पर पुलिस विभाग ने एक आंकड़ा पेश किया है. जिसके अनुसार जिले में 2021 में जनवरी से सितंबर अब तक हत्या के 67 मामले सामने आए हैं.
भरतपुर बना क्राइम कैपिटल
By
Published : Sep 23, 2021, 10:39 PM IST
भरतपुर.जिले में तेजी से बढ़ते अपराध ने जिले को प्रदेश का क्राइम कैपिटल बना दिया है. पुलिस विभाग के आंकड़ों की मानें तो औसतन जिले में हर तीसरे दिन हत्या की वारदात सामने आ जाती है.
भरतपुर में 2021 में जनवरी से सितंबर तक आए 67 हत्या के मामले
ताज्जुब की बात यह है कि अधिकतर हत्या के मामलों के पीछे जर, जोरू और जमीन सबसे बड़ा कारण निकल कर सामने आता है. जिसमें कहीं ना कहीं कातिल, करीबी रिश्तेदार, पड़ोसी या जान पहचान का पाया जाता है. जिले में बढ़ रहे हत्या समेत अन्य अपराधों पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.
एक साल में 17% हत्या के मामले बढ़े
पुलिस विभाग के आंकड़ों की माने तो भरतपुर जिले में साल 2019 में कुल हत्या के 86 मामले सामने आए. जबकि साल 2020 में हत्या के मामलों में 17.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे साल 2020 में हत्या के मामले बढ़कर 101 पर पहुंच गए. वहीं, 2021 में जनवरी से अब तक हत्या के 67 मामले सामने आए हैं.
अधिकतर रिश्तेदार कातिल
जिले में बीते सालों में सामने आया कि हत्या की वारदातों में अधिकतर के कारण जर, जोरू और जमीन ( धन, महिला और जमीन) रहा है ऐसे में अधिकतर मामलों में करीबी रिश्तेदार, जान पहचान और आस-पड़ोस के लोग ही कातिल पाए गए.
प्रदेश में टॉप 10 हत्या वाले जिले
जिला
साल 2019
साल 2020
भरतपुर
86
101
उदयपुर
80
86
गंगानगर
67
73
अलवर
54
79
सीकर
64
58
भिवाड़ी
61
60
धौलपुर
65
50
बीकानेर
54
64
हनुमानगढ़
53
52
अजमेर
54
47
भरतपुर में अन्य अपराध भी बहुत
अपराध
साल 2019
साल 2020
लूट
30
41
बलात्कार
290
260
अपहरण
357
266
साइबर क्राइम
18
49
चोरी
1767
1420
वहीं, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई का कहना है कि मेरी नजर में ऐसा नहीं है कि भरतपुर में बीते वर्षों में हत्या के मामले बढ़े हैं. पिछले 9 महीने में जिले में करीब 67 हत्या के मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर मामलों का निस्तारण किया जा चुका है.