राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः विधायक और व्यापार संघ की मदद से 200 घरों को वितरित की गई राशन सामग्री

भरतपुर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन जारी है. जिसके कारण कई परिवारों की रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है. इन लोगों की मदद के लिए विधायक जाहिदा खान और व्यापार महासंघ सहित लोहागढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मिलकर एक पहल शुरू की है. जिसके तहत करीब 200 घरों को राशन किट वितरित किए.

By

Published : Mar 27, 2020, 5:47 PM IST

Bharatpur news,भरतपुर खबर
भामाशाहों ने वितरीत की राशन किट

कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देशभर में लॉक डाउन जारी है. जिसके चलते क्षेत्र के कुछ जरूरतमंद लोगों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया था. जिनकी मदद के लिए कामां से विधायक जाहिदा खान और व्यापार महासंघ सहित लोहागढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की. इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार और नगरपालिका कामां के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल मौजूदगी रहे.

भामाशाहों ने वितरीत की राशन किट

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल तक पूरे देश में लोग डाउन करने की घोषणा की थी. इस कठीन समय में कामां क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक जाहिदा खान ने एक पहल शुरू की. जिसके जारिए लोगों की मदद की जा सके.

पढ़ेंः भरतपुरः कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, कहा- किसान मास्क लगाकर करें फसल की कटाई

इस पहल में व्यापार महासंघ, लोहागढ़ प्रेस क्लब के स्थानीय पत्रकार और भामाशाहओं ने मिलकर करीब 200 जरूरतमंदों के घरों पर राशन किट वितरित की. इस राशन किट में आटा, दाल, चीनी, चाय, तेल, हल्दी, नमक, मिर्च, माचिस और धनिया इत्यादि सामान मौजूद है. साथ ही सभी लोगों से अपील भी की गई है कि वह घरों से बाहर ना निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details