भरतपुर.रूपवास थाना के सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी सहायक उप निरीक्षक परिवादी से एक पुराने मामले में ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ने और ट्रैक्टर चालक की जमानत लेने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था. एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, शुक्रवार को ही परिवादी धीरेंद्र सिंह से आरोपी सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने आर्म्स एक्ट में जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ने और ट्रैक्टर के चालक की जमानत लेने की एवज में 17 जून को 20 हजार की रिश्वत मांगी. परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी के अधिकारियों से की, जिसके बाद शिकायत की पुष्टि की गई.