भरतपुर.शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम युवाओं से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवाओं को अपना शिकार बनाता और रूपवास इलाके में बने फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में ले जाकर खुद पुलिस की वर्दी पहन कर उन्हें ट्रेनिंग देता. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह युवाओं को राजस्थान ग्रह रक्षा दल का परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र और जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए हुए कागजात देता जो पूरी तरह से फर्जी होते हैं.
दरअसल विगत दिनों शहर के माली मोहल्ले में रहने वाले एक युवक दिनेश ने एक मामला दर्ज करवाया था कि वह और उसका चचेरा भाई संजय बिजली घर चौराहे के पास गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं. ठेले पर दो लोग उनके पास गोलगप्पे खाने आया करते थे. जिनसे उनकी जानपहचान हो गई. इसके बाद दोनों युवकों ने दिनेश और संजय को प्रलोभन दिया कि वह 60-60 हजार रुपए में होमगार्ड की नौकरी लगवा सकते हैं. उनकी बड़े अधिकारियों से जानपहचान है जिसके बाद 7 युवकों ने मिलकर दोनो ठगों को 02 लाख 75 हजार रुपए दे दिए.