राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे भरतपुर के 450 होमगार्ड, हरिद्वार के लिए रवाना हुआ दल

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए भरतपुर से 450 राजस्थानी होमगार्ड भेजे गए हैं. होम गार्ड्स का यह दल मंगलवार दोपहर को बसों से रवाना हो गया. ये होम गार्ड उत्तराखंड सरकार की मांग पर भेजे गए हैं.

homeguards jawan,  haridwar kumbh
महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे भरतपुर के 450 होमगार्ड

By

Published : Apr 6, 2021, 9:32 PM IST

भरतपुर.उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए भरतपुर से 450 राजस्थानी होमगार्ड भेजे गए हैं. होम गार्ड्स का यह दल मंगलवार दोपहर को बसों से रवाना हो गया. ये होम गार्ड उत्तराखंड सरकार की मांग पर भेजे गए हैं.

पढे़ं:राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने पुलिस मुख्यालय में की डीजीपी से मुलाकात, गहलोत सरकार पर उठाए कई सवाल

गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र भरतपुर के डिप्टी कमांडेंट रामजीलाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से राजस्थान सरकार से हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2000 होमगार्ड की मांग की थी. इसी के तहत मंगलवार को भरतपुर के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र से 450 होमगार्ड का दल हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया. डिप्टी कमांडेंट रामजीलाल ने बताया कि यह होमगार्ड हरिद्वार मेले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे. होमगार्ड का यह दल 6 अप्रैल से 16 अप्रैल तक महाकुंभ में तैनात रहेगा.

कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे भरतपुर के 450 होमगार्ड

गौरतलब है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में इस वर्ष कुंभ का मेला आयोजित हो रहा है. जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में कुंभ स्थल पर कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए अतिरिक्त पुलिस और गार्ड की आवश्यकता है. जिसके तहत भरतपुर से होमगार्ड को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details